एयरफोर्सकर्मी ने कार दौड़ाकर आधा दर्जन को मारी टक्कर
Kanpur News - श्याम नगर के पीएसी पुल पर तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी। कार एयरफोर्स कर्मी की थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। हादसे में कार का टायर फट गया, और चालक गेस्ट हाउस में छिप गया। राहगीरों ने...
चकेरी। श्याम नगर स्थित पीएसी पुल पर तेज रफ्तार कार ने आधा दर्ज वाहनों सवारों को टक्कर मारी। बताया गया कि कार एयरफोर्स कर्मी की थी। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया। श्याम नगर न्यू पीएसी लाइन निवासी एयरफोर्स कर्मी श्याम नगर पीएसी पुल पर चढ़कर तेजी से कार चलाते हुए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक कार में टक्कर मार दी। फिर भागने के प्रयास में चार-पांच अन्य दोपहिया वाहनों में टक्कर मार दी। एयरफोर्स कर्मी की कार का अगला टायर फट गया, जिससे वह भाग नहीं सका। राहगीरों ने पीछा किया तो वह एक गेस्ट हाउस में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को पकड़कर श्याम नगर चौकी ले आई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त होने पर गिरजा नगर निवासी प्रतीक शुक्ला व स्कूटी सवार श्याम नगर ई-ब्लाक के अत्रेय शुक्ला चौकी पहुंचे। हालांकि समझौता होने के चलते उन्होंने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।