लंबित विवेचनाओं का जल्द हो निस्तारण, सख्ती से कराएं चेकिंग
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। पुलिस लाइन सभाकक्ष में एसपी ने अपराध समीक्षा में लंबित मामलों
कानपुर देहात, संवाददाता। पुलिस लाइन सभाकक्ष में एसपी ने अपराध समीक्षा में लंबित मामलों पर संबंधित थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। इसके साथ ही विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने तथा फरार इनामियों व शातिरों की गिरफ्तारी में तेजी लाने व चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थानावार अपराध समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने चोरी लूट आदि के लंबित मामलों पर थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। वहींइनामियों,वांछितों व वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने व वाहन चेकिंग के साथ ही गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थानों में लंबित मालों का जल्द निस्तारण कराने,महिला उत्पीड़न के मामले में संवेदनशीलता बरतने के साथ अपहृतों की जल्द बरामदगी व आरोपितों पर प्रभावी कार्रवाई करने, जुआ शराब, अवैध शस्त्रों पर नियंत्रण, त्यौहारों में सतर्कता बरतने, सड़क हादसों की फीडिंग क़े साथ मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एएसपी राजेश पाण्डेय, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।