बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
Kanpur News - बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
उरई। हिन्दुस्तान संवाद।दिहाड़ी मजदूरों व जनधन खातेधारकों के लिए योगी सरकार द्वारा भेजी गई राहत राशि को निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का दूर- दूर तक कोई पालन नहीं हो रहा है। सोमवार को माहिल तालाब स्थित इलाहाबाद बैंक में इसकी बानगी देखी गई। बैंक के बाहर जो लाइन लगाई गई थी, उसमें ग्राहक बेतरतीब तरीके से खडे़ नजर आए। इस दौरान उन्हें कोई रोकने,टोकने वाला तक नहीं दिखाई दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखाई दिए।लॉकडाउन से इस समय कामकाज ठप चल रहा है। मोची, दर्जी, नाई से लेकर सभी के काम ठप हैं। ऐसे परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा न हो, इसको देखते हुए योगी सरकार ने तीन माह तक एक -एक हजार रुपये खातों में भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। एक माह का पैसा खातों में आ भी चुका हैं, इसके लिए बैंकों में ग्राहकों का तांता लग रहा है। सोमवार को माहिल तालाब के पास इलाहाबाद बैंक में ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा। महिला व पुरुषों की दो से तीन लाइनें लगी हुई थी। लाइन में खडे़ ग्राहकों में एक मीटर तो दूर की बात, आधा मीटर का फासला भी नहीं था। ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। लापरवाही की हद तो यह है कि इस ओर न तो अधिकारियों ने ध्यान दिया और न ही कर्मचारियों ने। इस वजह से जो सिपाही भी मुस्तैद थे, उन्होंने भी गौर नहीं किया। वहीं, कालपी में भी बैंकों व बीज दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।