सब्जी मंडी में टूट रही सोशल डिस्टेंसिंग
Social distancing is breaking in the vegetable market
कोरोना के कहर को रोकने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती बना है। सोमवार को फिर झींझक की थोक सब्जी बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करते हुए खरीददारी में जुटे रहे। झींझक में रविवार, मंगलवार व गुरूवार को सब्जी बाजार लगती रही है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती से भीड़ पर नियंत्रण के लिए बाजार का लगना बंद हो गया है। सोमवार बुधवार व शुक्रवार को थोक सब्जी बाजार अभी भी लग रही है। यहां से सब्जी खरीदकर फुटकर विक्रेता ठेलों से मोहल्ले में सब्जी ले जाकर बेंचते हैं। सोमवार को झींझक की थोक सब्जी बाजार में फुटकर विक्रेताओं के साथ सुबह से ही सब्जी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। करीब तीन घंटे तक बाजार में बेलगाम भीड सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़कर खरीददारी में जुटी रही। पिछले सप्ताह इसी तरह थोक बाजार में भीड़ जटी थी। इस आशय की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद भी झींझक पुलिस सोमवार को थोक सब्जी बाजार में होने वाली भीड़ के प्रति बेपरवाह बनी रही। पुलिस की अनदेखी से करीब दो घंटे तक बेलगाम रही भीड़ खतरे से बेफिक्र होकर खरीददारी में जुटी रही। इससे झींझक में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं इस बाबत एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि मंगलपुर इंस्पेक्टर ने उन्हें बाजार न लगने की जानकारी दी है। अगर बाजार लगी है तो जांच करा कर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।