घर से निकलने की छूट मिलते ही भूल जाते सोशल डिस्टेंसिंग
घर से निकलने की छूट मिलते ही भूल जाते सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश के बावजूद घरों से जरुरी सामान लेन निकलने के लिए छूट मिलते ही लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। रविवार को अकबरपुर-झींझक सहित जिन स्थानों पर बाजार का दिन था। वहां सुबह से निकले लोग झुंड में सब्जी खरीदते नजर आए। इसको लेकर प्रशासन को कई बार लोगों को खदेड़ना भी पड़ा।
सब्जी, दूध, ब्रेड दवा आदि खरीदने के लिए प्रशासन ने लोगों को सुबह 6 से 11 बजे तक निकलने की छूट दी है। देहात जनपद में अधिकांश कस्बों या बड़े गांवों में सप्ताह में दो दिन ही सब्जी व अन्य वस्तुओं की मंडी लगती है। इसके तहत रविवार को अकबरपुर व झींझक की बाजार का दिन था। सुबह से ही सब्जी की खरीदारी करने के लिए कस्बों के अलावा आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी बाजार आ गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन ने जमीन पर बाजार लगवाने के बजाय ठेलियों को दूर दूर खड़ा करके इंतजाम किया था,लेकिन लोग ठेलियों पर ही झुंड लगाते नजर आए। तमाम कवायद के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। इस पर एसडीएम सदर आनन्द सिंह फिर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी चेतावनी दी। वहीं सिर्फ घूमने के लिए बाजार में निकले लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया। एसडीएम ने बताया की 11 बजे के बाद सारी दुकानें बंद करा दी जाएंगीं। इसी तरह झींझक में भी तमाम कवायद के बाद भी घरों से निकले लोगों ने सामान खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इसको लेकर खासी परेशानी नजर आई। सुबह सादे में पुलिस कर्मी बाजार में थे, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी नजर आने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने सूचना देकर चौकी से और पुलिस बल मांगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झुंड लगाए लोगों को खदेड़ा। इसके साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर उनकी दुकान न लगने देने की चेतावनी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।