केटामाइन थेरेपी से कम हुए खुदकुशी के ख्याल, मन भी खुश
मेडिकल कॉलेज में 18 मानसिक रोगियों के इलाज पर शोध छह रोगियों के मानसिक
मेडिकल कॉलेज में 18 मानसिक रोगियों के इलाज पर शोध छह रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य पर आया जबरदस्त सुधार
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में मानसिक रोग से जूझ रहे 18 मरीजों के इलाज पर शोध किया गया। प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि इन मरीजों को लंबे समय से उदासी, आत्महत्या के विचार, नींद नहीं आने समेत कई परेशानियां थीं। सभी के इलाज में केटामाइन थेरेपी को शामिल किया गया। इसके सेवन से उदास मन खुश रहने लगा। आत्महत्या के विचार भी आने कम हो गए। छह रोगियों ने केटामाइन थेरेपी की 11 खुराकें सफलतापूर्वक पूरी की। उनके स्वास्थ्य भी काफी सुधार भी हुआ है। वहीं आठ मरीज मौजूदा समय में थेरेपी से गुजर रहे हैं। चार मरीजों ने थेरेपी को बीच में ही छोड़ दिया। प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान किसी भी मरीज के स्वास्थ्य पर कोई भी दुष्परिणाम नहीं दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।