Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSignificant Improvement in Mental Health of 18 Patients with Ketamine Therapy at GSVM Medical College

केटामाइन थेरेपी से कम हुए खुदकुशी के ख्याल, मन भी खुश

मेडिकल कॉलेज में 18 मानसिक रोगियों के इलाज पर शोध छह रोगियों के मानसिक

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 23 Nov 2024 08:42 PM
share Share

मेडिकल कॉलेज में 18 मानसिक रोगियों के इलाज पर शोध छह रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य पर आया जबरदस्त सुधार

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में मानसिक रोग से जूझ रहे 18 मरीजों के इलाज पर शोध किया गया। प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि इन मरीजों को लंबे समय से उदासी, आत्महत्या के विचार, नींद नहीं आने समेत कई परेशानियां थीं। सभी के इलाज में केटामाइन थेरेपी को शामिल किया गया। इसके सेवन से उदास मन खुश रहने लगा। आत्महत्या के विचार भी आने कम हो गए। छह रोगियों ने केटामाइन थेरेपी की 11 खुराकें सफलतापूर्वक पूरी की। उनके स्वास्थ्य भी काफी सुधार भी हुआ है। वहीं आठ मरीज मौजूदा समय में थेरेपी से गुजर रहे हैं। चार मरीजों ने थेरेपी को बीच में ही छोड़ दिया। प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान किसी भी मरीज के स्वास्थ्य पर कोई भी दुष्परिणाम नहीं दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें