Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरShooting Incident in Chakeri Court Orders Action After 1 5 Years Against Neighbors

हत्यारोपित पड़ोसी पर डेढ़ साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा

चकेरी के पटेल नगर में पिछले साल जुलाई में सीवर लाइन डालने को लेकर पड़ोसियों के विवाद में फायरिंग हुई थी। ई-रिक्शा चालक संदीप की गोली लगने से मौत हो गई थी। अब डेढ़ साल बाद कोर्ट के आदेश पर पड़ोसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 25 Nov 2024 02:26 AM
share Share

चकेरी संवाददाता चकेरी के पटेल नगर में पिछले साल जुलाई में सीवर लाइन डालने को लेकर पड़ोसियों के विवाद में फायरिंग हुई थी। ई-रिक्शा चालक की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तो की थी लेकिन पड़ोसी की शिकायत पर गौर नहीं किया था। अब डेढ़ साल बाद पड़ोसी ने कोर्ट के आदेश पर हत्यारोपित समेत उसके परिवारीजनों पर कत्ल के प्रयास, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित युवती के अनुसार वह अपने घर से सड़क में बने चैंबर तक सीवर लाइन डलवा रही थी लेकिन पड़ोसी शिव सागर शुक्ला ने परिवारीजनों के साथ विरोध कर काम रुकवा दिया था और मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 10 जुलाई 2023 को पार्षद से पूछकर फिर से काम करवाना शुरू कराया तो शिव सागर ने अपने बेटों, पत्नी और अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर मारपीट की। इतना ही नहीं, पीड़िता से छेड़खानी भी की और लाइसेंसी बंदूक से कई फायर भी किए। मोहल्ले के ई-रिक्शा चालक संदीप विश्वकर्मा के गोली लगने से मौत हो गई थी। उनके यहां काम कर रहे मजदूर अदनान और इलाके की निर्मला देवी घायल हो गयी थीं। घटना के बाद पुलिस ने मृतक संदीप की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी लेकिन उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। फिर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। करीब डेढ़ साल बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित समेत परिवारीजनों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें