प्रयागपुर की शिवानी प्रदेश स्तर पर दिखायेगी मुक्को का दम
मंगलपुर के प्रयागपुर स्थित बाल गोविंद इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा शिवानी का प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में चयन हुआ है। शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। शिवानी ने तहसील और जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन...
मंगलपुर। क्षेत्र के प्रयागपुर स्थित बाल गोविंद इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा का प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में चयन होने पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। सरकार ग्रामीण अंचल में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। गांवो में खेलकूद के क्षेत्र मे प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलकूद मैदान के साथ ही अन्य सुविधाये महिया करवा रही है। इससे ग्रामीण अंचल की भी प्रतिभाओं में निखार आ रहा है। ऐसे ही मंगलपुर क्षेत्र के प्रयागपुर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा शिवानी को मुक्केबाजी में काफी शौक था। पूर्व में रहे कॉलेज के शिक्षक विजय यादव ने उन्हें मुक्केबाजी की बारीकिया सिखाई, हालांकि विजय यादव का जुलाई में स्थानांतरण हो गया है। शिवानी ने पहले तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे मुक्केबाजी का प्रदर्शन किया जिसमें उनका चयन किया गया। इसके बाद जिला स्तर पर उसका चयन हुआ। जिले के बाद मंडल स्तरीय प्रतियोगिता फर्रुखाबाद मे सम्पन्न हुई। वहां शिवानी का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिये मुक्केबाजी मे चयन किया गया। अब छात्रा प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 14, 15 ,16 अक्टूबर को वाराणसी में भाग लेगी। छात्रा के प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी में चयन होने पर प्रधानाचार्य जयरामबाबू सहित सभी शिक्षकों ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।