Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरShamsi Premier League Season 12 Super Blasters and Sporting Club Dominate Matches

शम्सी सुपर ब्लास्टर ने नाइट राइडर्स को हराया

शम्सी सुपर ब्लास्टर ने नाइट राइडर्स को हराया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने नाइट राइडर्स को हराया शम्सी सुपर ब्लास्टर ने नाइट राइडर्स को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 24 Nov 2024 07:35 PM
share Share

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार को पांच मुकाबले खेले गए। मदर टेरेसा मैदान पर खेले गए पहले मैच में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में शम्सी नाइट राइडर्स की पूरी टीम 21.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। इससे शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 132 रन से मैच जीता। सादिक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर चार विकेट पर 289 रन बनाए। जवाब में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 24.5 ओवर में 255 रन ही बना सकी। इससे रोमांचक मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 34 रन से मैच जीता। वहाब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एलेन हाउस मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में शम्सी सुपर किंग्स ने 21.2 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। जिब्रान मैन ऑफ द मैच बने। आरपीएसी श्यामनगर मैदान पर खेले गए चौथे मैच में शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। इनमुर रहमान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। शम्सी स्पोर्टिंग मैदान पर खेले गए पांचवें मैच में शम्सी स्मेशर्स की टीम 25 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। जवाब में शम्सी स्पोर्टिग़ ने 19.1 ओवर 157 रन बनाकर मैच दो विकेट से जीता। आमिर मैन ऑफ द मैच बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें