Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSevere Fog Causes Major Train Delays in Kanpur Passengers Stranded

कोहरे और धुंध में तेजस समेत 81 ट्रेनें घंटों लेट

Kanpur News - कोहरे और धुंध में तेजस समेत 81 ट्रेनें घंटों लेट कोहरे और धुंध में तेजस समेत 81 ट्रेनें घंटों लेट कोहरे और धुंध में तेजस समेत 81 ट्रेनें घंटों लेट

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 19 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। कोहरे और धुंध का रेल और बसों पर असर जारी रहा। शनिवार से रविवार तक दिल्ली, मुंबई रूटों की तेजस सहित 81 ट्रेनें घंटों लेट आकर गईं। इस चक्कर में आईआरसीटीसी को ढाई लाख रुपये से अधिक लेटलतीफी के रूप में मुआवजा देना पड़ा। इस वजह से 1432 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो 91 को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों से भेजा गया। लेटलतीफी की वजह से यात्री शीतलहर में ट्रेनों का परिवार के साथ इंतजार करते दिखे। टिकट वापसी काउंटर से लेकर इंक्वायरी तक यात्रियों की भीड़ लगी रही। 82502 नई दिल्ली लखनऊ तेजस सात घंटे, 12314 सियालदह राजधानी तीन घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी ढाई घंटे, 12451 कानपुर सेंट्रल नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट रही। 12452 नई दिल्ली कानपुर सेंट्रल श्रमशक्ति एक्सप्रेस आठ घंटे, 22425 अयोध्या कैंट आनंद विहार वंदे भारत दो घंटे, 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 3 घंटे विलंब रही। 22416 वाराणसी वंदेभारत ढाई घंटे, 14118 कालिंदी एक्सप्रेस आठ घंटे, 01901 आगरा फोर्ट सूबेदारगंज स्पेशल 8.30 घंटे, 07076 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल आठ घंटे लेट रही। 01902 सूबेदारगंज आगरा फोर्ट स्पेशल छह घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति छह घंटे, 02418 दिल्ली सूबेदारगंज स्पेशल 10 घंटे देरी से आई। 12404 प्रयागराज एक्सप्रेस चार घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल चार घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल आठ घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस पांच घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें