Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSevere Cold Weather Causes Rise in Illnesses and Deaths in Kanpur Dehat

सर्दी बन रही जानलेवा, दो और लोगों की गई जान

Kanpur News - कानपुर देहात में बदलते मौसम के कारण बुखार, डायरिया और सर्दी जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। हाल ही में कड़ाके की सर्दी से दो किसानों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 12 हो गई। अस्पतालों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 2 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात/सिकंदरा, संवाददाता। बदले मौसम में बुखार, डायरिया आदि का प्रकोप बढ़ने लगा है। जबकि बड़ी संख्या में बच्चे सर्दी जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं हार्ट व स्वांस के मरीजों, बुजुर्गों व खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए कड़ाके की सर्दी जान लेवा बन रही है। बुधवार रात फसल रखाने गए अकबरनगर के एक किसान व बैजामऊ गांव के एक और बुजुर्ग की सर्दी लगने से मौत हो गई। सर्दी और जनित बीमारियों से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। बदले मौसम में बुखार, उल्टी दस्त, सीने व पेट में दर्द आदि का प्रकोप चरम पर है। जबकि बड़ी संख्या में बच्चे सर्दी जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। गुरुवार को कड़ाके की सर्दी के बाद भी मेडिकल कालेज की ओपीडी में 650 नए व करीब तीन सौ पुराने मरीज उपचार कराने पहुंचे, इनमें सर्दी जनित बीमारियों से पीड़ित बच्चों के अलावा सीने व पेट दर्द उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। इधर सर्द हुआ मौसम हार्ट व स्वांस के मरीजों, बुजुर्गों व खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ ही बच्चों के लिए घातक साबित हो रही है। गुरुवार को बैजामऊ सिकंदरा के रहने वाले पैंसठ साल के बुजुर्ग ब्रजबिहारी की सर्दी लगने से हालत बिगड़ गई। उनको गंभीर हालत में पुत्र राजू व परिजन औरैया ले गए। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

फसलों की रखवाली को गए किसान की सर्दी से गई जान

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर के रहने वाले पचास साल के यदुनाथ सिंह बुधवार रात में अन्ना गोवंश से फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर गए थे। वहां सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उनको गंभीर हालत में उपचार के लिए देबीपुर सीएचसी ले गए। वहां मौजूद डॉ. विकास ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। पति की मोत से उनकी पत्नी सीता देवी बदहवास हो गईं। जबकि पुत्र गोविंद व डालचंद्र बिलख उठे। सूचना पर पहुंचे देबीपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि परिजनों ने सर्दी लगने से हादसा होने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें