कानपुर देहात में कोहरे व शीत लहर का कहर जारी, लोग बेहाल
Kanpur News - कानपुर देहात में कोहरे और शीत लहर का कहर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते लोग और पशु पक्षी बेहाल हैं। हाईवे और रेलगाड़ियों की गति धीमी हो गई है। किसान फसलों की...
कानपुर देहात। जनपद में कोहरे वा शीत लहर का कहर जारी है, गलन भारी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाओं कोहरा भी मुसीबत का सबब आना है, रविवार को भी सर्दी व घने कोहरे के चलते लोगों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल रहे। जबकि हाई-वे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के साथ रेल गाड़ियों की भी रफ़्तार धीमी रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से जिले में मौसम सर्द हो गया है। तापमान में काफी गिरावट होने के साथ ही कोहरा लोगों की मुसीबत का सबब बन गया है, कोहरे के साथ पाला गिरने व सर्द हवा से खुले आदमान के नीचे देरा डाले पशु पक्षी बेहाल हो रहे हैं। रविवार सुबह कोहरे की चादर से पूरा इलाका लिपटा दिखा। सर्दी व कोहरे की वज़ह से लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जबकि कोहरे के चलते 1दृश्यता कम होने से हाईवे व सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन लाइट जलाकर रेंगकर चलते दिखे। वहीं रेलगाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही।इधर फसलों की रखवाली के लिए किसान कड़ाके की सर्दी व कोहरे में खेतोँ में डेरा डाले रहे। कोहरे के साथ ही तापमान में हुई गिरावट से आलू में झुलसा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है। वहीं मटर, टमाटर, बैगन, गोभी धनियां आदि फसलें भी प्रभावित होने से किसान खासे मायूस हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।