कोहरे से सफर हुआ दुष्कर,कहर ढाती रही शीत लहर
Kanpur News - -थमी वाहनों की रफ्तार,सर्दी से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन &
कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में सुबह कोहरे व कड़ाके की सर्दी से दिन की शुरूआत हुई। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त है। जरूरी काम या फिर दफ्तरों के लिए लोग ठिठुरते हुए रवाना हुए। ठंडी हवा से बढ़ी गलन से लोग बेहाल रहे। साढ़े 11 बज के बाद आसमान में सूर्यदेव के दर्शन हुए। धूप निकलने पर लोगों को सर्दी से राहत मिली, लेकिन पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे रहने व ठंडी हवा राहगीरों को सर्दी का अहसास कराती रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के चलते जनपद में भी पारा गिरने के साथ ठंडी हवा से बढ़ी गलन ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। गुरूवार रात में पारा सामान्य से करीब साढे तीन डिग्री डिग्री नीचे रहा। इसके साथ ही ठंडी हवा गलन का अहसास कराती रही। कड़ाके की सर्दी से पशु-पक्षी खासे बेहाल रहे। शुक्रवार को घने कोहरे व शीतलहर के साथ दिन शुरू हुआ। घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य हो जाने के कारण सफर दुष्कर हो गया।आसमान में कोहरे की चादर छाई रहने से हाई-वे और मुख्य सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए निकले। जरूरी काम या फिर दफ्तरों के लिए लोग ठिठुरते हुए रवाना हुए। ठंडी हवा से बढ़ी गलने से लोग बेहाल रहे। दिन में साऐ 11 बजे के बाद धूप निकलने पर लोगों को सर्दी से राहत मिली,लोग घरों से बाहर आकर ग्रुपों में धूप का आंनद लेते दिखे। लेकिन पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे रहने व डेढ़ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ठंडी उत्तर पूर्वी हवा राहगीरों को ठिठुराती रही।शाम को सर्दी बढ़ने से फिर से चहल पहल थम गई।
अभी रहेगा कोहरा, बारिश व ओले गिरने के भी आसार
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री व न्यूनतम तापमन 4.5 डिग्री रहा। उन्होने कहा कि अभी ठडी हवा के साथ आसमान मे बदली व कोहरा रहेगा। जबकि 12 व 13 जनवरी में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
विपरीत मौसम के बाद भी अस्पतालों में रही मरीजों की भीड़
जिले में शुक्रवार को सुबह से ही घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने के बाद भी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ दिखी। मेड़िकल कालेज में 11बजे के बाद मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। ओपीडी में दो बजे तक 450 नए व दो सौ पुराने मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें साठ फीसदी मरीज बुखार,सीने व पेट में दर्द, सिर दर्द, निमानियां आदि से पीड़ित थे। इससे फिजीशियन बालरोग विशेषज्ञ व चेस्ट फिजीशियन के कक्षों में भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।