Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSevere Cold and Dense Fog Disrupt Life in Kanpur Dehat

कानपुर देहात में कोहरे से फिर सफर हुआ दूभर, सर्दी ने सताया

Kanpur News - कानपुर देहात में सोमवार को सर्दी और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। दृश्यता कम होने से वाहनों और रेल गाड़ियों की गति धीमी हो गई। लोग कड़ाके की सर्दी में जरूरी कामों के लिए बाहर निकले। मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 13 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में सोमवार को भी दिन का आगाज सर्दी व घने कोहरे के साथ हुआ। दृश्यता कम होने से फर्राटा भरने वाले वाहनों व रेल गाड़ियों कि रफ़्तार धीमी रही । आसमान में कोहरे की धुंध व कड़ाके कि सर्दी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। जरूरी काम या फिर दफ्तरों के लिए निकले लोग ठिठुरते हुए रवाना हुए। ठंडी हवा से बढ़ी गलने से लोग बेहाल रहे।

जनपद में मौसम बार बार करावट बदल रहा है, पारा गिरने के साथ ठंडी हवा से बढ़ी गलन ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। गलन भारी सर्दी से लोगों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं । सोमवार को भी घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई।वहीं ठंडी हवा से मौसम सर्द हो गया। इससे अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जरूरी काम से निकले लोग कड़ाके कि सर्दी व कोहरे की दिक्कत से जूझते हुए गंतव्य को रवाना हुए। सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादर से लिपटा दिखा। आसमान में कोहरे की धुंध छाने से हाई-वे व प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर फर्राटा भरने वाली रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ने से रूरा व झींझक आदि रेलवे स्टेशनों पर ठिठुरते हुए यात्रियों ने देर से आ रही रेल गाड़ियों का इंतजार किया।

खराब हुआ मौसम बढ़ा रहा किसानों की परेशानी

बिगड़ा मौसम किसानों की चिंता बढ़ा रहा है, पाला गिरने व कोहरे के चलते साथ आलू में झुलसा रोग का प्रकोप होने के साथ मटर, टमाटर, बैगन, गोभी धनियां आदि फसलें भी प्रभावित हो रही हैं ।जबकि फूल वाली फसलोन को भी भारी नुक्सान हुआ है। इसके अलावा कोहरे वा सर्दी में अन्ना मवेशी भी किसानों के लिए मुसीबत बने हैं। इनसे फसलों की रखवाली के लिए किसान कड़ाके की सर्दी व कोहरे में ठिठुरते हुए खेतोँ में डेरा डालने को विवश हो रहे हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें