Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSerious Accident in Kanpur Loader Collides with Auto Two Dead

कानपुर देहात में लोड-ऑटो की भिड़ंत में किशोर समेत दो की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात में लोडर और ऑटो की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक किशोर और उसकी नानी की मौत हो गई। सभी घायलों को राजपुर पीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृतकों की पहचान की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 23 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर देहात में लोड-ऑटो की भिड़ंत में किशोर समेत दो की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। सट्टी थाना क्षेत्र क़े अफसरिया क़े पास लोडर व ऑटो की भिड़ंत में घाटमपुर निवासी पति पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को राजपुर पीएचसी भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद एक किशोर वा उसकी नानी को मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया।

घाटमपुर निवासी पैतीस साल क़े नईम की ससुराल गांधी नगर सिकंदरा में है। रविवार को वह अपनी तीस साल की पत्नी सरताज बेगम, तेरह साल क़े पुत्र आर्यन उर्फ़ कल्लू व सास पचपन साल की अफसाना पत्नी शफी कुरैशी क़े साथ ऑटो से सिकंडारा से पुखराया जा रहे थे, वहां से उनको ट्रेन से भोपाल जाना था। रास्ते में सट्टी थाना क्षेत्र क़े अफसरिया मोड क़े पास मुग़लरोड़ पर लोडर की टक्कर से उनका ऑटो पलट गया। दुर्घटना में ऑटो सवार चारो लोग घायल हो गए । इससे वहां चीख पुकार मच गई । सूचना पर एसओ सट्टी संजेश कुमार मौके पर पहुंचे, इसके बाद सभी घायलों को इलाज क़े लिए पीएचसी राजपुर भेजा गया । वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद गांधी नगर सिकंदरा की अफसाना व उनके नाती आर्यन उर्फ़ कल्लू को मृत घोषित कर दिया। Pइससे वहां कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।एसओ सट्टी ने बताया कि दुर्घटना क़े बाद फरार लोडर चालक की तलाश की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें