Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSeminar on Bharatendu Harishchandra s Contribution to Hindi Literature Held in Kanpur

प्रखर शुक्ला और हिमांशी यादव को मिला सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र पुरस्कार

कानपुर में महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग और संस्कृति क्लब ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के हिन्दी साहित्य में योगदान पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लिया और 12 शोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 9 Sep 2024 08:43 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता महिला महाविद्यालय में हिन्दी विभाग और संस्कृति क्लब की ओर से भारतेंदु हरिश्चंद्र का हिन्दी साहित्य पर योगदान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शुभारंभ डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, हिन्दी संस्थान लखनऊ के प्रधान संपादक अमिता दुबे, डॉ. कृष्ण कुमार शुक्ला और प्राचार्य प्रो. अंजू चौधरी ने किया। डॉ. पांडेय ने कहा कि भारतेंदु ने हिन्दी के लिए अपना सर्वस्व लगा दिया। कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया और 12 छात्र-छात्राओं ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रखर शुक्ला और हिमांशी यादव को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रो. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. सबा यूनुस आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें