बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर
बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के मल्टीपरपज हाल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार की देखरेख में 250 से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रो. पाठक ने कहा कि बेटियां टेक्नोलॉजी में आगे हो या पढ़ाई में, लेकिन फिजिकल रूप से उन्हें आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इसके लिए विवि की बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। फिजिकल एजुकेशन विभाग के हेड डॉ. श्रवण कुमार यादव, ऋषि कुमार, मानसी, नैतिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।