कानपुर में नाला-नाली सफाई की हकीकत देखिए, सड़कों पर भरा पानी
कानपुर में नाला-नालियों की सफाई की हकीकत देखिए। बारिश का पानी उफनाकर सड़कों पर बहा। जहां कहीं सफाई का काम चल रहा था। सिल्ट दोबारा नालों में चली गई। रोडों पर गंदगी फैल गई। पूरा दिन बारिश से पूरे शहर...
कानपुर में नाला-नालियों की सफाई की हकीकत देखिए। बारिश का पानी उफनाकर सड़कों पर बहा। जहां कहीं सफाई का काम चल रहा था। सिल्ट दोबारा नालों में चली गई। रोडों पर गंदगी फैल गई। पूरा दिन बारिश से पूरे शहर में गंदगी फैली रही।
बारिश से 80 फीट रोड, पटकापुर, ग्वालटोली, बिरहाना रोड समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। आवास विकास केशवपुरम् आई सेक्टर की गलियों में पानी भर गया। साकेत नगर, बर्रा, दामोदर नगर और जूही समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। दोपहर तक पानी भरा रहा। वीआईपी रोड पर बारिश की वजह से रिवर साइड पावर हाउस में चल रहा काम ठप हो गया। दोपहर भूमिगत नाले से निकाली गई मिट्टी बारिश की वजह से सड़क पर आ गई। इसी तरह से रावतपुर गांव, जाजमऊ समेत कई इलाकों में नाले की सफाई से निकली सिल्ट दोबारा नाले में चली गई। गंदगी भी रोड पर फैल गई। जगह-जगह इकट्ठा कूड़ा व निर्माण सामग्री बहकर सड़क पर फैल गई। कई जगह सड़कों पर कीचड़ हो गया। इससे आने-जाने में लोगों को दिक्कत हुई। पूरा दिन लोगों को परेशानी के बीच निकलना पड़ा। राम नरायण बाजार में तोड़ी गई नाली के अतिक्रमण की गंदगी दोबारा सड़क पर आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।