कालेश्वर मंदिर परिसर तालाब से पानी निकासी के निर्देश
Kanpur News - अमरौधा के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में तालाब में मछलियों की मौत की शिकायत पर एसडीएम ने पानी निकलवाकर साफ-सफाई करवाई और फिर से पानी भरवाने के निर्देश दिए। गंदे पानी के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने से मछलियां...
पुखरायां। अमरौधा के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब में आए दिन मछलियों के मरने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर तालाब का पानी निकलवाकर साफ-सफाई के बाद फिर से पानी भरवाए जाने के निर्देश दिए। तालाब में आए दिन मछलियों के मरने पर 10 दिन पहले चूना और अन्य सामग्री डलवाई गई थी। बीते दिवस 15 मछलियों फिर से मर गई। इस पर विश्व हिंदू परिषद जिला गौ रक्षा प्रमुख मनन बजरंगी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी स्िाानीय लोगो से करने पर पता चला कि गंदा पानी होने के कारणऑक्सीजन लेवल गिरने से मछलियां मर रही है। एसडीएम सर्वेश कुमार को घटना की जानकारी दी गई। मुख्य मत्स्य पालक अधिकरी अवनीश यादव ने पानी में ऑक्सीजन लेवल कम होने की बात कही। मौके पर पहंुचे एसडीएम व सीओ संजय सिंह मशीन के जरिए पानी निकासी का काम शुरु कराया। एसडीएम ने बताया कि साफ पानी भरा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।