Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरScrap Dealer Defrauded of 7 Lakhs by Fraudulent GST Scheme in Chakeri

जीएसटी अधिकारियों से गाड़ी छुड़वाने के नाम पर सात लाख की ठगी

चकेरी में एक स्क्रैप व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर जीएसटी टीम द्वारा माल पकड़े जाने के एवज में 7 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपित से जब पैसे मांगे तो उसने गाली गलौज कर धमकी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 Oct 2024 01:37 PM
share Share

चकेरी। एक स्क्रैप व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर जीएसटी टीम द्वारा माल पकड़े जाने की एवज में सात लाख की ठगी कर ली। रकम देने के काफी समय बाद पीड़ित ने जब बाद में रुपये मांगे तो आरोपित ने गाली गलौज कर धमकी दी। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। सावित्री नगर निवासी कबाड़ व्यापारी नजरुल हसन रिजवी उर्फ साहब रिजवी के अनुसार अप्रैल 2024 में स्पाइन डिजीज के कारण उन्हें घर पर बेडरेस्ट करना पड़ रहा था। उन्होंने राबर्टगंज, सोनभद्र निवासी दिनेश गुप्ता से मिक्स कबाड़ का एक ट्रक खरीदने की बात की थी लेकिन बीमार अवस्था में ई वे बिल जनरेट न करवाने के कारण माल मंगवा पाने में वे असमर्थ थे। इसी बीच कबाड़ का ही काम करने वाले नौबस्ता निवासी संजीव दीक्षित ने उन्हें फोन कर उनका माल अपनी फर्म के जरिए मंगवाने की बात कही। माल मंगाने के भाड़े आदि के अतिरिक्त पूरे माल के दो प्रतिशत का खर्चा मांगा। पीड़ित के अनुसार बीमारी के चलते उन्होंने व्यापारिक संबंध होने से आरोपित से माल मंगवाया लेकिन आरोपित ने पूरे माल की कीमत से कम कीमत का फर्जी बिल तैयार कर माल मंगवाया। जिस कारण रास्ते में जीएसटी विभाग द्वारा माल लदी गाड़ी को पकड़ लिया गया। इस पर संजीव दीक्षित ने गाड़ी छुड़ाने के लिए जुर्माना भरने व अधिकारियों को घूस देने के नाम पर 10.50 लाख की मांग की और बाद में रकम वापस कर देने का भरोसा दिया। पीड़ित ने सात लाख रुपये आरोपित को दिए। आरोप है कि कुछ दिन बाद उन्होंने संजीव से अपने सात लाख वापस मांगे तो आरोपित ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिएके बाद उन्होंने चकेरी थाने शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें