Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSaying that they look like thieves in soldiers the soldiers beat the young man and snatched the money

नौबस्ता में चोर लगते हो कहकर सिपाहियों ने युवक को पीटकर रुपए छीने

देखने में चोर लगते हो कहकर गुरुवार देर रात नौबस्ता के गंगापुर कॉलोनी में नौबस्ता थाने के दो सिपाहियों ने बाइक मिस्त्री को पीटकर रुपए छीन लिए। इसके बाद उसे बाइक समेत थाने लाकर मारापीटा और बाइक सीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 1 Aug 2020 04:12 AM
share Share

देखने में चोर लगते हो कहकर गुरुवार देर रात नौबस्ता के गंगापुर कॉलोनी में नौबस्ता थाने के दो सिपाहियों ने बाइक मिस्त्री को पीटकर रुपए छीन लिए। इसके बाद उसे बाइक समेत थाने लाकर मारापीटा और बाइक सीज करने की धमकी दी। पीड़ित ने सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी है।

नौबस्ता गंगापुर कॉलोनी निवासी अमित राजपूत बाइक मिस्त्री है घर के बाहर ही उसकी दुकान है। अमित ने बताया कि बाइकों के बाहर खड़ी होने की वजह से वह बाहर बालकनी में ही सोता है। उसका कहना है कि गुरुवार देर रात वह टॉयलेट जाने के लिए उठा तभी सफेद बाइक से थाने के दो सिपाही आए। आरोप है कि उन्होंने उससे कहा कि वह चोर जैसा दिखता है इतना कहकर उन्होंने उसे मारापीटा और बरामदे में खड़ी उसके बाइक के साथ उसे थाने ले आए। इतना ही नहीं दोनों सिपाहियों ने उसकी जेब में पड़े 1000 रुपए छीन लिए और डंडों से बुरी तरह पीटा और बाइक सीज करने की धमकी दी। उसे मारने पीटने के बाद सिपाहियों ने उसे शिकायत करने पर फर्जी जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। शुक्रवार दोपहर पीड़ित ने नौबस्ता थाने पहुंचकर आरोपित सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी। नौबस्ता इंस्पेक्टर आशीष शुक्ल ने बताया कि युवक रात में हाईवे पर घूम रहा था बाइक के कागजात न होने पर पुलिसकर्मी उसे थाने लाए थे जहां जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया मामले की जांच की जा रही है।

बेवजह पीटने के लिए धन्यवाद

अमित राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा कि नौबस्ता पुलिस धन्यवाद बेवजह मुझे इतना मारने पीटने के लिए क्योंकि मैं गरीब हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें