Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSanitation Issues Near Government School in Mangalpur Pose Health Risks to Students

स्कूल के गेट पर बजबजा रही गंदगी, बच्चे परेशान

मंगलपुर कस्बे के राजकीय विद्यालय के गेट के पास गड्ढे में गंदगी का अंबार है, जिससे बरसात के बाद बदबू और संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। प्रधानाचार्य ने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सफाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 Aug 2024 10:28 PM
share Share

मंगलपुरÜ। मंगलपुर कस्बा स्थित राजकीय विद्यालय के गेट के पास सब्जी मंडी है ।वही राजकीय विद्यालय के गेट के समीप बड़ा गड्ढा है ,जिसमें गंदगी का अंबार लगा है। थोड़ी सी बरसात होते ही गंदगी से निकलने वाली बदबू स्कूली बच्चों की मुसीबत बनी हैं। पूरे जुलाई के महीने में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कराने के साथ ही कीटनाशकों आदि के छिड़काव का इंतजाम किये जाने का दावा किया गया, लेकिन मंगलपुर मंे राजकीय माध्यमिक कालेज शायद इससे अछूता रह गया। कालेज के पास ही बाजार लगने के कारण यहां गेट से सटे गड्ढे मंे कचरा भरा जा रहा है। बरसात के बाद अब इस कचरे से सड़ांध उठ रही है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है। विद्यालय गेट के बाहर फैली गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है। वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों से लेकर दुकानदारों तक को बड़ी समस्या है। विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से गंदगी की समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों से लेकर अफसरों तक गुहार लगाई है,लेकिन अब तक किसी ने भी वहां की गदंगी हटवाकर बच्चों की सेहत सुरक्षित रखने की कवायद नहीं की है। शिक्षकों ने बताया कि बरसात में सड़ रहे कूड़े के कारण जरा सी भी हवा चलने पर स्कूल के अंदर भी पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। वहीं बच्चों मंे संक्रामक बीमारी का खतरा भी मड़रा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें