Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSandalwood smuggler arrested wearing inspector 39 s uniform resident of Bilhaur

इंस्पेक्टर की वर्दी पहन चंदन तस्करी करने वाला गिरफ्तार, बिल्हौर का है रहनेवाला

सचेंडी पुलिस ने चंदन तस्कर के गैंग लीडर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 19 July 2020 10:25 PM
share Share

सचेंडी पुलिस ने चंदन तस्कर के गैंग लीडर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

सचेंडी थाना प्रभारी के मुताबिक, गिरफ्तार अखिलेश जोशी (32) बिल्हौर के घिमऊ गांव का है। वह गैंग के साथ ट्रकों को लूटना और चंदन तस्करी करता था। इस दौरान वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर वारदातों को अंजाम देता था। उसके गैंग के सदस्य भी पुलिस की वेशभूषा में रहते थे। हाईवे पर ट्रकों को चेकिंग के लिए रोककर ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर वह माल सहित गाड़ी लूट लेता था।

वर्ष 2018 में मप्र में अशोकनगर जिला के ढोढर थाना पुलिस ने अखिलेश और उसके गैंग के सदस्यों को लाखों के अवैध चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया था। मप्र पुलिस को आरोपित और उसके गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में ही हाथ लगे थे। यहां तक आरोपितों के पास से वीआईपी नंबर की लग्जरी गाड़ी, फर्जी आई-कार्ड और अवैध असलहे भी मिले थे।

राजस्थान और मध्यप्रदेश के सदस्य भी शामिल

अखिलेश के गैंग में मध्यप्रदेश और राजस्थान के सदस्य भी शामिल हैं। अशोकनगर पुलिस ने अखिलेश सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

मैदा मिल के बाहर से पार कर दिया था ट्रक

अखिलेश जोशी और उसके गैंग ने बीते अक्तूबर में सचेंडी स्थित एक मैदा मिल के बाहर से 180 कुंतल गेहूं लोड ट्रक पार किया था। ट्रक में जीपीएस लगा होने के कारण बहुत दूर तक नहीं ले जा पाया। शिवली-रसूलाबाद रोड पर पकड़ा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें