हर दूसरा वाहन मिला ओवरलोड, 15 सीज
Kanpur News - कानपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने हाईवे पर 30 वाहनों की चेकिंग की। 15 वाहन ओवरलोड पाए गए, जिनसे 3.96 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पांच चालक नशे में वाहन...
8 से 12 टन माल लोड मिला, 15 के चालान काट 3.96 लाख वसूले पांच चालक नशे में वाहन चलाते मिले, डीएल निलंबन की सिफारिश
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने चौतरफा हाईवे पर भारी वाहनों की चेकिंग की। सुबह से शाम तक 30 वाहनों की चेकिंग में 15 ओवरलोड मिले। इनको संबंधित थानों में सीज कराया गया। इन वाहनों से 3.96 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। पांच वाहन चालकों के ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई। इनके चालान के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की सिफारिश अथॉरिटी से की गई है।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि सागर, इटावा और अलीगढ़ हाईवे पर एआरटीओ अंबुज, प्रवर्तन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भारी वाहनों की चेकिंग कराई। 15 वाहन ओवरलोड मिले। इनमें 8 से 12 टन अधिक माल लोड था। इनको थानों में सीज कराया गया। वहीं नशे की आशंका पर चालकों का टेस्ट कराया गया तो पांच चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।