मीडिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता समाज के लिए आवश्यक
Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता विभाग में एक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता विभाग में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका विषय भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका रहा। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन के पूर्व संयुक्त निदेशक राघवेश पांडेय व प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने शुभारंभ किया। पदुम नारायण द्विवेदी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसकी निष्पक्षता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी समाज के विकास के लिए आवश्यक हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. योगेंद्र पांडेय, डॉ. जितेंद्र डबराल रहे। संचालन सौम्या मिश्रा व शिवेंद्र सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।