कानपुर देहात में घर का ताला तोड़कर 25 लाख के आभूषण और नगदी चोरी
Kanpur News - कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में चोरों ने एक व्यापारी के घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपए के आभूषण और नगदी चुरा ली। व्यापारी दंपति उस समय कानपुर में थे। घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम और पुलिस...
कानपुर देहात। पुखरायां कस्बे में पटेल चौक पर रहने वाले साबुन व सब्जी मसाले के थोक काराबारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 लाख कीमत के आभूषण व नगदी पार कर दी। घटना के समय व्यापारी दंपति कानपुर गए थे। रात में वापस आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। अफसरों की छानबीन के बाद भोगनीपुर पुलिस ने संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। पटेल चौक पुखरायां में रहने वाले नीतेश कुमार ओमर गोल्डी मसाले व घडी साबुन की एजेंसी लिए हैं। मौहर देवी मंदिर के पास पुराने मकान में उन्होने गोदाम बना रखी है। बुधवार को वह अपनी पत्नी नीता ओमर के साथ अपने बीमार दोस्त महेंद्र को देखने रावतपुर कानपुर के एक अस्पताल में गए थे। उनके साथ में महेंद्र की पत्नी सिद्धी ओामर व पुत्र ष्लोक भी गया था। रात में चोरों ने उनके मकान के गट का ताला तोड़कर अंदर जाने के बाद कमरों में रखी अलमारी तोड़कर करीब 25 लाख कीमत के आभूषण व नगदी पार कर दी। रात करीब दो बजे दंपति के वापस आने पर चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर भोगनीपुर कोतवाल अंजन कुमार व चौकी प्रभारी दमेश शर्मा मौके पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अफसरों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साक्ष्यसंकलन करने के साथ ही वहां पहुंचे एएसपी राजेश पांडेय व सीओ संजय सिंह ने व्यापारी दंपति से पूछताछ करने के साथ छानबीन कर भोगनीपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि घटना की छानबीन हो रही है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।