Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsRobbery in Kanpur Thieves Steal Cash and Jewelry from Two Homes

गोविंदनगर में मकान से साढ़े पांच लाख की चोरी

Kanpur News - गोविंदनगर में मकान से साढ़े पांच लाख की चोरी गोविंदनगर में मकान से साढ़े पांच लाख की चोरी गोविंदनगर में मकान से साढ़े पांच लाख की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 19 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। गोविंदनगर में फैक्टरी एरिया में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने एक घर से करीब 30 हजार रुपए और पांच लाख के गहने पार कर दिए। जबकि, घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा नदारद मिला। घटना के वक्त परिवार घर पर ही सो रहे थे। सुबह सामान अस्त व्यस्त दिखने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक, चोर एक ही घर को निशाना बना सके, दूसरे में चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। फैक्टरी एरिया बस्ती निवासी शिवाकांत उर्फ भूरा के परिवार में पत्नी के अलावा मां और उसके तीन बच्चे रहते हैं। शिवाकांत ई-रिक्शा चालक है। उसने बताया, प्रतिदिन व घर के उस कमरे में सोता था, जहां पर अलमारी और बक्से रखे हुए थे। मगर शनिवार रात को वह परिवार के साथ दूसरे कमरे में सोने चला गया था। रात में चोरों ने जेवर और नकदी चोरी करने के बाद घर के बाहर खड़ा उसका ई-रिक्शा भी चुरा लिया था।

--

दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद हुआ ई-रिक्शा

गोविंदनगर पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल की जांच करने के बाद सीसीटीवी कैमरे के लिए जब थोड़ा आगे जांच की गई तो दो सौ मीटर दूरी पर पीड़ित का ई-रिक्शा मिल गया। चोर उसे वहां छोड़कर भाग गए थे। फैक्टरी एरिया चौकी इंचार्ज अंकुर मलिक ने बताया, शिवाकांत के घर पर चोरी हुई है, जबकि पड़ोसी महिला रन्नो के घर पर चोरों ने सिर्फ प्रयास किया है, हालांकि कुछ ले नहीं जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें