गांजा तस्करी के विवाद में बमबाजी व फायरिंग
चकेरी, संवादाता। गांजा तस्करों का आतंक चकेरी क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। बुधवार
चकेरी, संवादाता। गांजा तस्करों का आतंक चकेरी क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर शाम काजीखेड़ा स्थित टुन्नू पतंग वाले कि गली में जमानत पर छूटकर आए गांजा तस्करों ने फायरिंग व बमबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
लाल बंगला स्थित कालीबाड़ी निवासी अंकित तुत्तल को पुलिस ने कुछ महीने पहले गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा था। 15 दिन पहले वह जमानत पर छूटकर आया। इलाके के लोगों ने बताया कि उसका इलाके के ही अन्नी और बउवा से गांजा तस्करी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार देर शाम अंकित अपने साथी काशी सोनकर समेत एक दर्जन लोगों के साथ आया और इलाके में दो राउंड फायर झोंके और बम फेंके। धमाकों से इलाके में दहशत फैल गयी। आरोपित तमंचा लहराते हुए भाग निकले। बीती 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष के आवास के पास दो पक्षों में गांजा तस्करी के विवाद में फायरिंग हुई थी। मामले में एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा फोड़ने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।