अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, दहशत में परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदार
हैलट की लापरवाही से बर्रा आठ में एक हजार लोगों की जान पर बन आई है। रातभर दहशत में रहे। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मालूम होने की जानकारी पर दिन में जिस शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, शाम को...
हैलट की लापरवाही से बर्रा आठ में एक हजार लोगों की जान पर बन आई है। रातभर दहशत में रहे। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मालूम होने की जानकारी पर दिन में जिस शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, शाम को जीएसवीएम की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित बताया गया।
बर्रा आठ निवासी 45 वर्षीय शख्स को हाईपरटेंशन, सांस फूलना, ठंड लगकर बुखार, और सीने में दर्द की शिकायत पर परिवार मंगलवार दोपहर हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख भर्ती कर लिया। रात करीब साढ़े आठ बजे सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई, लेकिन शव परिवार को नहीं दिया गया। बताया गया कि कोरोना संक्रमण की आशंका है। बुधवार को नमूना लिया जाएगा। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही शव दिया जाएगा। बुधवार लिए गए नमूने की रिपोर्ट गुरुवार को दिन में परिवार को बताई गई। रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी देते हुए शव सौंप दिया गया। परिवार शव लेकर घर पहुंचे, जहां से शव भैरव घाट ले जाया गया। अंतिम संस्कार में नाते-रिश्तेदार के साथ इलाकाई लोग भी शामिल हुए। अंतिम संस्कार से लौटने पर परिवार, इलाकाई लोग और नाते-रिश्तेदार को रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी हुई। इससे दहशत फैल गई।
सीएम को रिपोर्ट पॉजिटिव भेजी, हैलट में शाम तक निगेटिव ही बताई
उर्सला में फीड और सीएम ऑफिस को रिपोर्ट पॉजिटिव भेजी गई। लेकिन हैलट के डॉक्टर देर शाम तक रिपोर्ट निगेटिव की ही जानकारी देते रहे। पार्षद अर्पित यादव ने बताया कि दिन में रिपोर्ट निगेटिव और शाम पॉजिटिव की जानकारी से इलाके में दहशत है। इलाकाई लोगों की सूचना पर सीएमओ ऑफिस, डीएम, नगर निगम और क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया गया। इंस्पेक्टर बर्रा ने कांफ्रेंस कॉल पर हैलट के डॉक्टर राजेश से रात सवा आठ बजे बात कराई तो उन्होंने रिपोर्ट निगेटिव होने का दावा किया। डीएम ऑफिस से जारी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। यही नहीं कोविड-19 के टोल फ्री नंबर पर उर्सल में रिपोर्ट पॉजिटिव फीड होने और सीएम ऑफिस को भी यही सूचना दी गई है।
इनका कहना
मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में व्यक्ति पॉजिटिव था। उसे पॉजिटिव माना जायेगा। अगर रिपोर्ट में कोईं कन्फ्यूजन था तो भी शव नियमो के तहत डिस्पोज़ होना चाहिए। मेडिकल कालेज में किस आधार पर दोबारा रिपोर्ट निगेटिव हुई है इसकी पड़ताल होगी। फिलहाल रिकॉर्ड में मृतक पोसिटिव है।
-डाक्टर अशोक शुक्ल सीएमओ कानपुर
बर्रा -8 निवासी वक्तित की रिपोर्ट में कुछ त्रुटि हो गई थी। इज़लिये वो पॉजिटिव सूची में दर्ज हो गया था। जांच पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक नेगेटिव था इज़लिये उनके परिजनों को शव दे दिया गया। सीएमओ को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है।
डाक्टर एसके गौतम प्रभारी शव डिस्पोजल कमेटी हैलेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।