मंगलपुर के पंचायत भवन तक नहीं पहुंचा कायाकल्प
Kanpur News - कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कायाकल्प के साथ ही पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
कायाकल्प के साथ ही पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप मंे तब्दील करने का अभियान मंगलपुर ग्राम पंचायत तक नहीं पहुंच सका। ढाई दशक से जर्जर इस पंचायत भवन को कोई उपयोग नहीं होता है। न्याय पंचायत का भी मुख्यालय होने के बावजूद विभाग व पंचायत के जिम्मेदारों ने इसकी दशा सुधारने में कोई रुचि नहीं ली।
मंगलपुर की आबादी करीब 10 हजार है। यहां पर दो डिग्री कालेज चार इंटर कालेज, कोतवाली, बैंक, डाकघर, पेट्रोल पंप सहित तमाम तरह की कस्बाई सुविधाएं तो हैं, लेकिन पंचायत की बैठक के लिए आज भी पंचायत सचिव को दूसरों के दरवाजे पर जगह तलाशनी पड़ती है। करीब ढाई दशक से पंचायत भवन जर्जर पड़ा है। काफी प्रयास के बाद भी अभी तक पंचायत भवन नहीं बन पा रहा है जिससे आगे भविष्य में भी बैठक होने की समस्या बनी रहेगी। जबकि जिले मंे कायाकल्प अभियान के तहत पुराने भवनों की मरम्मत के साथ ही पंचायत भवन का निर्माण मिनी सचिवालय की तरह किया जा रहा है। ताकि पंचायत सचिव के अलावा भी ग्राम पंचायत स्तर के अन्य अधिकारी वहां बैठ सकें। निवर्तमान प्रधान ने गांव में इस पंचायत भवन को बनवाने के लिए प्रयास किया इसकी नीलामी के लिए निर्देश भी हो गए लेकिन 1 साल का समय गुजर जाने के बाद भी नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और दूसरी जगह न होने के चलते पंचायत भवन नहीं बन पाया। अगर नीलामी हो गई होती तो उसी जगह पर दूसरा पंचायत भवन बन सकता था नीलामी प्रक्रिया पूरी ना होने से पंचायत भवन अधर में लटका हुआ है। फिलहाल कस्बे का रूप ले चुकी इस ग्राम पंचायत को अभी अपने खुद के मुख्यालय की तलाश हैं, जहां पर बैठकर पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल के अलावा एएनएम आशा जैसे लोग भी स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।