आंगनबाड़ी में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी: बेबी रानी मौर्य
कानपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी, जिससे बच्चों के पोषण कार्यक्रमों को गति मिलेगी। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पोषण माह कार्यक्रम में यह जानकारी दी। इस दौरान 24...
कानपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों के पोषण कार्यक्रमों को और गति मिलेगी। ये बातें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहीं। वह बुधवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला और सांसद रमेश अवस्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल श्रीअन्न से बने लजीज पकवानों से महक रहा था। रेसिपी प्रतियोगिता में प्रतिभागी 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बनाए पकवानों को एक-एक कर मुख्य अतिथि ने चखा। अतिथिगण आदर्श आंगनबाड़ी के स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां बच्चों ने कविताएं सुनाईं। मुख्य अतिथि मंत्री बेबी रानी मौर्य का सम्मान आंगनबाड़ी की मासूम छात्राओं अनन्या और नायरा ने किया। कार्यक्रम में शिवांश, रुद्र, लक्ष्मी, निविता और शुभ रावत का अन्नप्रासन मंत्री ने कराया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं राप्ती, रिया, माया देवी, रत्ना वाल्मिकी और महजबी की गोदभराई कराई गई। उत्कृष्ट कार्यों के लिए 24 कार्यकत्रियों सम्मानित किया गया।
पांच बच्चों को दी मेडिसिन किट
पांच अति कुपोषित बच्चे विराट, राधे गुप्ता, रितिक, दिशा और हरमियानी को मंत्री ने मेडिसिन किट दी। कहा, पोषण अभियान प्रधानमंत्री के विजन सुपोषण भारत पर आधारित है। इसी क्रम में सातवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।