चूहे ने गुल कर दिया 20 हजार का बिजली, पानी
बारिश व आंधी के बाद अब मंगलवार को चूहे ने 20 हजार लोगों का बिजली पानी गुल कर दिया। गोविंद नगर विद्युत कालोनी सब स्टेशन के फीडर में चूहा घुसने से बिजली गायब हो गई। एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल होने...
बारिश व आंधी के बाद अब मंगलवार को चूहे ने 20 हजार लोगों का बिजली पानी गुल कर दिया। गोविंद नगर विद्युत कालोनी सब स्टेशन के फीडर में चूहा घुसने से बिजली गायब हो गई। एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल होने से शहर में बिजली संकट हो गया। एक लाख लोगों ने बिजली संकट का सामना किया।
विद्युत कालोनी सब स्टेशन के चरण सिंह कालोनी और मलिकपुरम् फीडर में चूहा घुसने से बिजली सुबह करीब छह बजे गुल हो गई। चूहे की वजह से करीब आठ बजे तक बिजली गायब रही। इससे 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुबह का पानी नहीं मिल सका। बिजली व पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। 11केवी सफेद कालोनी फीडर की बिजली केबल बॉक्स फटने से सुबह सात बजे से 10 बजे तक गायब रही। इससे पानी का संकट खड़ा हो गया। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। पोल लगाने के लिए दालमंडी सब स्टेशन की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गायब रही। पोल में करंट आने से श्याम नगर फीडर की बिजली सुबह कई घंटे तक गुल रही। हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रिपिंग के चलते शास्त्री नगर, बर्रा और पनकी के लोगों को बिजली नहीं मिल सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।