सेंट्रल-नयागंज के बीच डाउन ट्रैक पर टनल निर्माण शुरू
Kanpur News - कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 के तहत नयागंज से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रैक निर्माण तेजी से हो रहा है। 1250 मीटर लंबे डाउनलाइन में पटरियों की वेल्डिंग और बिछाने का काम शुरू हो चुका है।...
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 के अधीन आईआईटी से नयागंज स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ में ट्रैक निर्माण पूरा होने के बाद नयागंज से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रैक निर्माण तेजी से हो रहा है। 1250 मीटर लंबे इस स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ में पटरियों के वेल्डिंग और उन्हें बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कानपुर सेंट्रल समेत अंडरग्राउंड सेक्शन के स्टेशनों का दौरा कर कार्यों की प्रगति देखी। ट्रैक निर्माण के लिए निर्माणाधीन कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के कट आउट से पटरियों को और उन्हें वेल्ड करने के लिए एफबीडब्लू (फ्लैश बट्ट वेल्ड) प्लांट को जमीन के नीचे उतारा गया था। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नयागंज स्टेशन तक लगभग 1250 मीटर लंबे 'डाउनलाइन टनल में पटरियों को बिछाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू होगी। नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच ‘अप-लाइन' पर ट्रैक निर्माण भी तेजी से हो रहा है। निरीक्षण के समय सीपी सिंह, नवीन कुमार मौजूद रहे। बीती 12 जुलाई को पहली बार टेस्ट रन के दौरान मेट्रो को नयागंज स्टेशन तक लाया गया था ताकि ट्रैक, पावर सप्लाई की जांच हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।