अहमदाबाद-दानापुर एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक चलेगी
कानपुर। रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन को 30 दिसंबर तक बढ़ाया। यह ट्रेन हर सोमवार अहमदाबाद से और मंगलवार को दानापुर से चलेगी। तीन ट्रेनों के टर्मिनल महाकुंभ के लिए सूबेदारगंज स्टेशन में...
कानपुर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से चल ही अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन के चलाने में विस्तार किया है। अब 09417- 09418 एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक चलेगी। यह विशेष ट्रेन हर सोमवार को अहमदाबाद और दानापुर से मंगलवार को चलेगी। वहीं, मालदा टाउन-खातीपुरा एक्सप्रेस 03409 मालदा टाउन एक्सप्रेस 28 अगस्त तो 03410 स्पेशल का 30 अगस्त को एक फेरा निरस्त रहेगा। अहमदाबाद-दानापुर 09417 हर सोमवार अहमदाबाद से 09:10 बजे रवाना होगी। जो नडियाड, छायापुरी, रतलाम से भरतपुर के रास्ते दूसरे दिन मथुरा पहुंचेगी। कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए सेंट्रल स्टेशन पर 7:20 आएगी। इसी तरह वापसी में दानापुर-अहमदाबाद 09418 दानापुर से रात 11:50 बजे चलेगी। आरा, बक्सर, वाराणसी, जौनपुर सिटी से होते सेंट्रल स्टेशन दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी।
तीन ट्रेनों के टर्मिनल में अस्थाई बदलाव
कानपुर। महाकुंभ को देखते प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12417, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 12403, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस 20403 के टर्मिनल में बदलाव का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें जनवरी, फरवरी में प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।