81 आवंटियों में एक भी नहीं बचा पर कब्जे में पूरी जमीन
Kanpur News - कानपुर में उत्तर-मध्य रेलवे ने कोपरगंज और सीपीसी मालगोदाम के पास 81 आवंटियों को जमीन दी थी, लेकिन अब कोई मूल आवंटी नहीं है। कई आवंटियों ने किराया देना बंद कर दिया है। रेलवे ने अवैध कब्जे को हटाने की...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता उत्तर-मध्य रेलवे के अधीन कोपरगंज और सीपीसी मालगोदाम के पास 81 आवंटियों को कारोबार के लिए जमीन दी थी। अब एक भी मूल आवंटी नहीं बचा है फिर भी जमीन पर सभी काबिज हैं और बकायदा कारोबार कर रहे हैं। कई आवंटियों ने तो रेलवे को किराया देना ही बंद कर दिया है। इसका खुलासा जांच में हुआ तो इन्हें बेदखल करने की कार्ययोजना बनी है। कई अदालत का सहारा लेकर काबिज हैं। रेलवे ने कराए सर्वे पर अमल करने की तैयारी कर ली है। जमीन को खाली करा इसका कॉमर्शियल उपयोग करने की तैयारी में है। इंजीनियरिंग अमले से जमीन खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
दो आवंटियों से खाली कराई गई थी जमीन
चार दिन पहले कोपरगंज में दो आवंटियों से जमीन खाली भी कराई जा चुकी है। इस जमीन पर दुकानें खुली थीं न तो किराया जमा हो रहा था और न ही इस जमीन का मूल आवंटी बेदखली के समय सामने आया है। एईएन एके गुप्त ने बताया कि आवंटियों की पूरी पत्रावली देखी जा चुकी है। चरणवार अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।