Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरRailway Introduces Daily MEMU Trains from Jhansi and Govindpur to Prayagraj for Kumbh Mela

महाकुंभ के दौरान दो मेमू ट्रेनें नियमित चलेंगी

प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने झांसी और गोविंदपुरी स्टेशन से दो जनरल मेमू ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पहली ट्रेन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी, जिसमें एक गोल चक्कर लेकर वापसी होगी। दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 23 Oct 2024 10:58 PM
share Share

- झांसी और गोविंदपुरी स्टेशन से राउंड लेकर वापस उसी स्टेशन पर आएंगी - इसके बाद वापसी में विपरीत दिशा में राउंड लेकर रोजाना चलेंगी

कानपुर। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन और झांसी स्टेशन से प्रयागराज के लिए 12 कोच वाली दो जनरल मेमू ट्रेनें नियमित चलाएगा। खास बात एक ट्रेन जिस स्टेशन से चलेगी, पहले फेरे में एक पूरा गोल चक्कर लेकर उसी स्टेशन पर खत्म होगी। वापसी में दूसरी ट्रेन उल्टी गोल चक्कर आने वाले रास्ते से लौटकर अपने प्रारंभिक स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

पहली ट्रेन (04109/04110) 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04109 गोविंदपुरी से दोपहर पौने चार बजे चलेगी और फतेहपुर होकर प्रयागराज शाम 7:05 बजे पहुंचेगी। मानिकपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर रोड समेत सभी छोटे स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह सात बजे गोविंदपुरी आएगी। फिर यही ट्रेन 04110 गोविंदपुरी से सुबह साढ़े सात बजे छूटेगी। फिर जिन स्टेशनों से आई है, उसी रास्ते से वापस लौटेते हुए प्रयागराज शाम पांच बजे पहुंचेगी और रात साढ़े नौ बजे गोविंदपुरी आएगी।

इसी तरह दूसरी ट्रेन (01803/01804) 10 जनवरी से 28 फरवरी के बीच रोजाना चलेगी। 01803 झांसी से दोपहर 12 बजे चलेगी। गोविंदपुरी शाम 4:40 बजे आएगी। फतेहपुर होते हुए प्रयागराज रात 8:40 बजे पहुंचेगी। मानिकपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा होते हुए झांसी सुबह आठ बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01804 झांसी से रात 8:10 बजे चलेगी। महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए प्रयागराज सुबह 7:40 बजे और गोविंदपुरी दोपहर 12 बजे और शाम साढ़े चार बजे झांसी पहुंचेगी। इसमें भी 12 मेमू के कोच होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें