सुविधा: फोन घुमाएं और महाकुम्भ की पाएं हर जानकारी
Kanpur News - सुविधा: फोन घुमाएं और महाकुम्भ की पाएं हर जानकारी सुविधा: फोन घुमाएं और महाकुम्भ की पाएं हर जानकारी सुविधा: फोन घुमाएं और महाकुम्भ की पाएं हर जानकारी
कानपुर। रेल प्रशासन महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत न हो तो महाकुम्भ एप के साथ ही टोलफ्री नंबर जारी कर दिया। 1800-4199-139 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। एक मार्च तक चौबीसों घंटे चालू रहेगा। इसमें फोन करने वाले को किस स्टेशन के किस प्लेटफार्म से ट्रेन मिलेगी और प्रयागराज से संबद्ध सभी छह स्टेशनों में कहां जाकर किस प्लेटफार्म पर रुकेगी। इसके बाद टिकट के रंग के हिसाब से बने आश्रयस्थल में आकर फिर ट्रेन पकड़ने तक की जानकारी दी जाएगी। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया, इसके अलावा रेलवे महाकुम्भ का एप भी श्रद्धालु मोबाइल पर डाउनलोड कर जानकारी ले सकेंगे। 13 जनवरी से शुरू होने वाला यह आयोजन 1 मार्च तक चलेगा। इसके लिए सेंट्रल स्टेशन के यात्री सहायता सेंटरों को महाकुम्भ हेल्पडेस्क के रूप में कंवर्ट कर दिया गया है। यहां पर शिफ्टवार ड्यूटी लगेगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।