Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPublic Outcry in Shivli Bus Services Ignore Local Stop Despite High Passenger Demand

शिवली में बस स्टॉप पर नहीं ठहरतीं रोडवेज की बसें

शिवली में बस स्टॉप होने के बावजूद, रोडवेज बसें वहां नहीं रुकती। यात्रियों का आक्रोश बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Sep 2024 02:59 PM
share Share

शिवली। कानपुर से बेला के बीच शिवली कस्बे में बस स्टॉप होने के बाबजूद और बेला बिधूना दिल्ली तक की बस सेवा होने के बाद भी परिवहन निगम की अधिकांश बसें शिवली बस स्टॉप पर रुकने का नाम नहीं लेती और कस्बे की जगह रसूलाबाद शिवली व चौबेपुर मार्ग पर संचालित होटलों पर ठहरती है। इससे दैनिक यात्रियों के बीच आक्रोश पनप रहा है और उन्होंने कस्बे में बसे रुकवाये जाने की मांग की हैं। रावतपुर कानपुर से बेला मार्ग पर शिवली कस्बा काफी अरसे से रोडवेज बसों का प्रमुख अड्डा रहा है। यहां सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों यात्री चौबेपुर, रावतपुर कानपुर, लखनऊ, रसूलाबाद, बेला, बिधूना इटावा, भरथना, किशनी,मैनपुरी, दिल्ली आदि जगहों के लिए आवागमन करते है। इससे सरकार को लाखों रुपये राजस्व का लाभ होता है। इसके बाबजूद भी शिवली कस्बे के बस स्टॉप पर रोडवेज बसों के चालक परिचालकों की लापरवाही व उगाही के चलते बसों के पहिए यहां नहीं थमते है। इस कारण से कस्बे से लेकर क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है। कई यात्रियों को दो-दो किमी पैदल चलना पड़ रहा हैं। दैनिक यात्रियों द्वारा शिकायत करने के बाबजूद भी शिवली से बेला मार्ग पर संचालित बहुतायत बसे बेरोकटोक कस्बे में बगैर रुके सीधे नही निकल रही है। इस समस्या को लेकर गांव के लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई समाधान न हीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख