40 कर्मचारियों ने नौकरी से हटाए जाने का किया विरोध
Kanpur News - कानपुर में यू विराज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 40 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सेवा बहाली की मांग की। प्रदर्शन का...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नेट सेफ्टी बेल्ट तिरपाल बनाने वाली रनिया स्थित यू विराज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से निकाले गए 40 कर्मचारियों ने अपर श्रमायुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सेवा बहाली की मांग के लिए अपर श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सुखदेव प्रसाद मिश्र ने प्रबंधन पर जानबूझकर कंपनी का नाम प्रतिष्ठा की जगह यू टैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड करने का आरोप लगाया। अपर आयुक्त पीके सिंह ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से सीधी बात करते हुए सहायक शर्मा को तत्काल कंपनी का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा। साथ ही स्थलीय रिपोर्ट के साथ सेवायोजक को सूचित करते हुए 4 अप्रैल को वार्ता बुलाई है प्रदर्शन में पुष्पेंद्र सिंह धर्मेंद्र राम जी मनोज दीपक कुमार लाल बहादुर सुनीता संजू देवी रिंकी अर्चना रेखा आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।