Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरProperty Dispute Between Brothers in Kanpur Leads to Police Action

आजाद नगर में सम्पत्ति के लिए भिड़े दो भाई

कानपुर के आजाद नगर में गुलाब और सुरेश अग्रवाल के बीच पुश्तैनी सम्पत्ति को लेकर विवाद हुआ। एक भाई ने 20-25 वकीलों की मदद से सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की और सम्पत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 14 Sep 2024 06:54 PM
share Share

कानपुर। आजाद नगर में पुश्तैनी सम्पत्ति को लेकर दो सगे भाइयों गुलाब चंद्र अग्रवाल और सुरेश अग्रवाल के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक भाई 20-25 वकीलों की मदद से सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के लिए दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 151 (शांति भंग) में कार्रवाई की है एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर के मुताबिक सम्पत्ति को धारा 145 के तहत सील करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इस घटना के 25 वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसमें कब्जा करने के लिए ताले को कटर से काटा जा रहा है। दीवार तोड़ी जा रही है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

कोट

गुलाब और सुरेश के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई की गई है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सम्पत्ति को धारा 145 के तहत सीज करने के आदेश दिए गए हैं। जो कोर्ट का निर्णय होगा उसके अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

हरीश चन्दर एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें