बिल्हौर से रसूलाबाद आ रही निजी बस पलटी
Kanpur News - रसूलाबाद में एक प्राइवेट बस असालतगंज के निकट ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई। घटना में राममूर्ति, उनकी बहुएं पुष्पा और शिखा, तथा पांच साल का पौत्र पुष्पेन्द्र घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती...
रसूलाबाद। बिल्हौर से सवारियां लेकर रसूलाबाद आ रही प्राइवेट बस रविवार शाम असालतगंज के निकट ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बस का चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। रविवार शाम आठ बजे करीब बिल्हौर से रसूलाबाद निजी बस सवारियां लेकर आ रही थी। बस में करीब छह सवारियां थीं। असालतगंज के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर बस पलट गई। बस में सवार नेहरू नगर निवासी राममूर्ति,उनकी बहुएं पुष्पा व शिखा तथा पौत्र पांच साल का पुष्पेन्द्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनिल कुमार ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक मौके से भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।