Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPreparations for second rehearsal of Kovid vaccination completed

कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे रिहर्सल की पूरी हुई तैयारियां

कानपर देहात। हिन्दुस्तान संवाद जिले में 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड- 19 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 10 Jan 2021 11:01 PM
share Share

कानपर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड- 19 के वैक्सीनेशन की प्रकिया को पूरी तरह चाक चौबंद बनाने की कवायद जारी है। गत 5 जनवरी को ड्राई रन में मिली खामियों को दुरुस्त करने के बाद अब वैक्सीनेशन प्रकिया को पूरी तरह अपडेट करने के लिए सोमवार को फिर से 11 अस्पतालों में तैयारियों के परीक्षण का रिहर्सल होगा। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में देर शाम तक जुटे रहे।

कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों के परीक्षण के लिए 5 जनवरी को हुए ड्राईरन में कई एएनएम एप का संचालन नहीं कर पाई थीं, इसके अलावा कर्मियों व सिक्योरिटी कर्मी भी देर से इन प्वाइंट पर पहुंचे थे। इसके बाद छिटपुट खामियों को दुरुस्त कराने के साथ ही 11 जनवरी को जिला अस्पताल के अलावा अकबरपुर, सिकंदरा,देबीपुर,गजनेर,हवासपुर,शिवली, डेरापुर, पुखरायां, झींझक व रसूलाबाद सीएचसी में होने वाले दूसरे रिहर्सल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने तथा कर्मियों को इस बार 9.30 बजे तक हर हालत में ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इन स्थानों पर 26 टीमें रिहर्सल में भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में दो वैक्सीनेटर के रूप में स्टाफ नर्स व एएनएम तथा मोबलाइजर के रूप में आशा व पंजीकरण कार्य के लिए आशा संगिनी की ड्यूटी लगाई गई है। वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा डेस्क पर थर्मल सक्रीनिंग व सेनेटाइजेशन के बाद पंजीकरण के लिए प्रथम कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि दूसरे कक्ष में वैक्शीनेशन तथा तीसरे कक्ष में वैक्सीन लगने के बाद संबंधित व्यक्ति को रोकने की व्यवस्था की जांच होगी। इस बार रिहर्सल में प्रत्येक बूथ पर 15-15 वालंटियर बुलाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें