Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPower Outages in Rasulabad Heatwave and Transformer Failures Disrupt Supply

उमस भरी गर्मी मंे फिर पटरी से उतरी बिजली आपूर्ति

Kanpur News - रसूलाबाद में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। नगरीय क्षेत्र में 7 से 8 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से शेड्यूल ध्वस्त हो गया है। ट्रांसफार्मर की खराबी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 25 Sep 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

रसूलाबाद। बीते दो दिन से बढ़ी उमस भरी गर्मी में फाल्ट व ट्रिपिंग की समस्या आ रही है जिससे नगरीय क्षेत्र में सात से आठ घंटे तक कटौती की जा रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का शेड्यूल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। दो दिन से उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा बिजली कटौती भी मुसीबत बन गई है। रसूलाबाद कस्बे में पन्द्रह से सोलह घंटे बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। जबकि ग्रामीण फीडर से जुड़े गांवों में स्थित बहुत खराब हो गई है। देहात में आपूर्ति का कोई शेड्यूल निश्चित नहीं रह गया है। शाम को बिजली पूरी तरह गायब हुई बिजली देर रात तक आती है। उसके बाद भी रात में ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से पंखा कूलर भी नहीं चल पा रहे हैं। कस्बे में सुबह साढ़े सात बजे आपूर्ति चली जाती है। बुधवार को सुबह दो घंटे के लिए नगर की आपूर्ति बंद रही। उसके बाद दोपहर तीन बजे फिर ठप हो गई। सुभाष नगर व भैसायां फीडर में ओवरलोड होने से आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। आपूर्ति शुरु होते ही ट्रिप कर जाती है। इससे समस्या है। विभाग निरीक्षण के दावे तो करता है,लेकिन बिना लोड बढ़ाये एसी चला रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती। इसके चलते ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड होते ही फाल्ट हो रहा है। एक्सईएन शैलैन्द्र कुमार धीरानंद ने कहा कि ओवरलोड की समस्या से आपूर्ति कुछ जगह बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एसी चला रहे हैं। ऐसे लोग विभाग में सूचना देकर लोड बढ़वा लें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना व कारवाई कराई जाएगी।

सात जगहों पर खराब हुए ट्रांसफार्मर

रसूलाबाद व झींझक सब डिवीजन में कुल सात जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। उन्हें बदलवाने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं झींझक स्टेशन रोड पर ओवरलोड बढ़ने से फाल्ट हो रहे हैं। जिससे आपूर्ति में दिक्कत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें