Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPower Outages Impact 250 000 in Kanpur Due to Faults and Maintenance

14 सबस्टेशनों से गुल रही बिजली, शहरी परेशान

14 सबस्टेशनों से गुल रही बिजली, शहरी परेशान 14 सबस्टेशनों से गुल रही बिजली, शहरी परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 27 Sep 2024 09:58 PM
share Share

कानपुर। केस्को के 14 सबस्टेशनों से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे करीब ढाई लाख की आबादी प्रभावित रही। शाम को हुई बारिश की वजह से हुए फॉल्टों को बनाने में भी समय लगा। मनीरामबगिया फीडर की ट्रॉली में फॉल्ट होने से पावर ट्रांसफार्मर के तीनों एचटी फ्यूज में खराबी आ गई। इससे बिजली कर आपूर्ति सुबह 8:30 से 9:15 बजे तक बाधित रही। आलूमंडी का मंजूश्री फीडर की बिजली शटडाउन की वजह से सुबह 11:26 से शाम 5:10 बजे तक बंद रही। उद्योग कुंज सबस्टेशन से मेन रोड-2 फीडर की बिजली इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त होने से गुरुवार रात 12:40 से 1:35 बजे तक बिजली गुल रही। इस्पात नगर सबस्टेशन की बिजली बारिश से हुए फॉल्ट के कारण रात 12:35 से 1:40 बजे तक बंद रही। इसके बाद डिस्क पंचर होने से सुबह तीन बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। दबौली के साउथ फीडर की बिजली मेट्रो के काम से सुबह 9:15 से दोपहर 2:35 बजे तक बंद रखी गई। अहिरवां सबस्टेशन से चकेरी मोड फीडर लाइन पर टहनी आने से तड़के 4:50 से 6:50 बजे तक, किदवई नगर एच ब्लॉक फीडर की बिजली दोपहर पौने 12 से तीन बजे तक बंद रही। केसा कॉलोनी सबस्टेशन के सूर्य विहार फीडर की बिजली एचटी लाइन डालने के लिए सुबह 11:20 से शाम 5:20 बजे तक बिजली बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें