शटडाउन और फॉल्ट से 17 सबस्टेशनों की बिजली रही गुल
कानपुर में शुक्रवार को केस्को के 17 सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित रही। फॉल्ट और शटडाउन के कारण बिजली तीन से छह घंटे तक गुल रही, जिससे तीन लाख लोग प्रभावित हुए। उमस और लोड बढ़ने से भी समस्या बनी...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को के 17 सबस्टेशनों से शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। फॉल्ट और शटडाउन से बिजली तीन से छह घंटे तक गुल रही। उमस बढ़ने से फीडरों पर लोड बढ़ने से हुई ट्रिपिंग से भी समस्या बनी रही। करीब तीन लाख की आबादी प्रभावित रही।
श्याम नगर, गोपाल नगर की बिजली एचटी लाइन टूटने की वजह से दिन भर बाधित रही। बार-बार की आवाजाही से लोग रात तक परेशान हुए। लाजपत नगर और सुजातगंज की बिजली भी फॉल्ट से घंटों बाधित रही। के ब्लॉक किदवई नगर की बिजली पांच घंटे तक बंद रही। पंचवटी विनायकपुर, काकादेव में भी बिजली संकट रहा। वहीं, शटडाउन से डिप्टी पड़ाव के गुरुबतुल्ला पार्क, चीनापार्क से बांसमंडी बेवीज कंपाउंउ, आजाद नगर, ग्रीनपार्क सिविल लाइंस क्षेत्र, यूपी स्टॉक एक्सचेंज क्षेत्र, बर्रा-7, उस्मानपुर, अहिरवां के देवीगंज, फेथफुलगंज, दहेली सुजानपुर के केडीए कॉलोनी, गोपाल नगर और के ब्लॉक किदवई नगर, विकास नगर केसा कॉलोनी की बिजली दो से तीन घंटे तक बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।