Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPower Outage in Kanpur Electricity Cut in 40 Localities for Maintenance

आज नहीं आएगी 40 मोहल्लों की बिजली

Kanpur News - कानपुर में रविवार को रखरखाव के काम के चलते 40 मोहल्लों में बिजली नहीं आएगी। इस्पात नगर और जूही कला समेत कई क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली की कटौती होगी। पावर ट्रांसफार्मर बदलने और सब स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 22 Feb 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
आज नहीं आएगी 40 मोहल्लों की बिजली

कानपुर। रखरखाव का काम होने के चलते रविवार को 40 मोहल्लों की बिजली नहीं आएगी। केस्को के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुबह 10 से पांच बजे तक इस्पात नगर डी, सी और जे ब्लॉक की बिजली नहीं आएगी। 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर बदलने की वजह से सुबह नौ बजे से रात 12 बजे तक जूही कला, साकेत नगर, बर्रा बाईपास, विवेकानंद विहार, केशव नगर, तुलसी विहार, वेंडी चौराहा और गुलमोहर स्कूल की बिजली नहीं आएगी। पालीमार सब स्टेशन की बिजली पर काम होने की वजह से एच, डी और नौरेयाखेड़ा की बिजली बंद रहेगी। मीता सराश् साइट चार की बिजली सुबह 10 से दो बजे तक नहीं आएगी। सुबह 11 से दो बजे तक गोविंद नगर, कृष्णा पार्क, गोविंद नगर मार्केट, मलिकपुरम्, रामआसरे नगर डब्ल्यूएस कॉलोनी की बिजली बंद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें