Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPower Outage for 8 Hours in Jhinjhak Due to Electric Wires Removal

8 घंटे बंद रही कस्बे की बिजली आपूर्ति, परेशान रहे लोग

झींझक में नहर पर पुल निर्माण के लिए विद्युत तारों को हटाने के कारण नगर की विद्युत आपूर्ति लगभग 8 घंटे बंद रही। इससे नागरिकों को पानी और मोबाइल चार्जिंग के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 Oct 2024 09:44 PM
share Share

झींझक। नहर के ऊपर पुल निर्माण में आड़े आ रहे विद्युत तारों को हटवाने के चलते करीब 8 घंटे नगर की विद्युत आपूर्ति बंद रहने से नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कस्बा झींझक से गुजरी निचली रामगंगा नहर के ऊपर बने पुल के जर्जर होने से नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में बाधक बन रहे बिजली के पोल व तारों को हटवाने को लेकर बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने कार्य शुरू किया। कर्मचारी हाइड्रा मशीन,सीढ़ी,रस्सी आदि लेकर तारों को हटाने में जुटे गये पूरे दिन कार्य जारी रहने से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर नगर की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। पूरे दिन बिजली न आने से घरों में लोगों को पानी व मोबाइल चार्जिंग के लिए भटकना पड़ा। नगर के दुकानदारों को भी समस्या से परेशान होना पड़ा। तमाम लोगों को काम की जानकारी न होने पर वह बार-बार अफसरों को फोन भी करते रहे। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र झींझक के जेई ने बताया तारों व विद्युत पोलो को हटाने व लगाने को लेकर समस्या खड़ी हुई है। जल्द विद्युत आपूर्ति शुरु करा दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें