चकेरी में पकड़ी नकली पान मसाला फैक्ट्री
चकेरी में पुलिस ने एक नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से 1667 पैकेट नकली पान मसाला और 4380 पैकेट तंबाकू बरामद किए गए। दो मशीनों के साथ संचालक फिराज हीरा को गिरफ्तार किया गया। कंपनी...
चकेरी। सनिगवां में पुलिस ने नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है। मौके से नकली पान मसाला, दो मशीनें समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि एक पान मसाला कंपनी के अधिकृत अधिकारी सिद्धार्थ गौड़ ने पुलिस को सूचना कि चिश्ती नगर में स्थित एक घर में कंपनी के नाम से नकली पान मसाला बना जा रहा है। सूचना के बाद रामादेवी चौकी प्रभारी विनीत त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंचे और 1667 पैकेट पान मसाला, 4380 पैकेट तंबाकू के साथ पान मसाला बनाने की दो मशीन बरामद कीं। फैक्ट्री संचालक फिराज हीरा को भी गिरफ्तार किया। कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।