बिचौलिए को पकडऩे प्रतापगढ़ और प्रयागराज गई पुलिस टीमों के हाथ खाली
Kanpur News - हरमिलाप मिशन स्कूल में आयोजित सीटीईटी परीक्षा के दौरान एक साल्वर मनीष शुक्ला उर्फ बृजेन्द्र का नाम लिया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ और प्रयागराज में छापेमारी की, लेकिन वह मोबाइल स्विच ऑफ कर...
रतनलाल नगर स्थित हरमिलाप मिशन स्कूल में केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में पकड़े गए साल्वर ने जिस बिचौलिए मनीष शुक्ला उर्फ बृजेन्द्र का नाम बताया है। उसकी तलाश में पुलिस ने प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपद में दबिश दी लेकिन उसने मोबाइल स्विच आफ कर लिया। जिसकी वजह से उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई और पुलिस टीमें खाली हाथ हैं। आरोपित बिचौलिया मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में प्रयागराज में रहता है। रविवार को आयोजित सीटेड परीक्षा में हरमिलाप स्कूल में बांदा जनपद के पटवान अनवन माझीला निवासी अभ्यर्थी संदीप सिंह पटेल की जगह सिद्धार्थ नगर जोगिया भंवरी गांव का लोकेंद्र शुक्ला परीक्षा देने आया था। ठेका प्रतापगढ़ के रहने वाले मनीष शुक्ला उर्फ ब्रजेंद्र से हुआ था। जिसने उसे 10 हजार रुपये तुरंत और बाकीं के रुपये बाद में देने की बात कही थी। इस पर लोकेंद्र परीक्षा देने को तैयार हो गया था। पूछताछ के दौरान साल्वर लोकेंद्र ने बताया कि उसने बिचौलिए मनीष से कहा था कि जिसकी जगह वह परीक्षा दे रहा है कम से कम उससे तो मिलवा दो। इस पर मनीष ने साफ मना करते हुए कहा कि वह केवल रुपयों से मतलब रखे अभ्यर्थी से नहीं। उसे परीक्षा किसकी जगह और कब देनी है, ये उसी समय बताया जायेगा जब प्रवेश पत्र दिया जाएगा। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि लोकेंद्र के खाते में दोनों के बीच हुए 10 हजार के लेनदेन का साक्ष्य भी मिल गया है। मनीष शुक्ला की तलाश में दो टीमें प्रयागराज और प्रतापगढ़ गई थी इस दौरान उसने मोबाइल ही स्विच आफ कर लिया। जिसकी वजह से लोकेशन नहीं मिल पाने की वजह से दिक्कत आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।